Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

UP- आसानी से हो सकेगी फसलों की कटाई, योगी सरकार ने जारी किए आदेश



खराब हो जाने वाले हार्वेस्टर एवं अन्य उपकरणों की मरम्मत का रास्ता सरकार ने निकाल दिया है। कंबाइन समेत कृषि यंत्रों की खराबी को दूर करने के लिए अब मैकेनिक एवं ऑटो पार्ट्स की दुकाने लॉक डाउन के दौरान भी खुल सकेंगी। इस संबंध में केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने बीती रात आदेश भी जारी कर दिए।
फसलों की हार्वेस्टिंग के दौरान कंबाइन हार्वेस्टर रीपर या अन्य कृषि यंत्रों में टूट-फूट या खराबी आने पर उसकी मरम्मत लॉक डाउन के कारण संभव नहीं हो पा रहा था। किसानों की इस विकट समस्या की लगातार आ रही शिकायतों को सरकार ने दूर कर दिया है। शनिवार को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के तत्काल बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में कृषि एवं समवर्ती उपकरणों की दुकान सर्विस सेंटर एवं स्पेयर पार्ट्स की दुकानों को कस्बों में खोलने की छूट प्रदान कर दी है। सरकार द्वारा इस संबंध में प्रदेशभर के सभी जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए शनिवार की देर रात आदेश जारी कर दिए। इसके तहत आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में प्रयुक्त होने वाले भारी वाहन ट्रक ढुलाई में इस्तेमाल किए जाने वाले छोटे वाहनों के मरम्मत की दुकानों को हाईवे एवं पेट्रोल पंप के आसपास खोले रखने की छूट प्रदान कर दी गई है।
कृषि कार्य में विशेषकर फसलों की कटाई मड़ाई एवं ओसाई आदि के कार्य में कोई बाधा ना हो इसके लिए सरकार की ओर से पहले ही जिलों के भीतर उपलब्ध कंबाइन हार्वेस्टर व अन्य यंत्रों के आवागमन को छूट दे दी थी। बाद में जिलाधिकारी की अनुमति पास लेकर एक जिले से दूसरे जिले में कंबाइन हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों के साथ साथ श्रमिकों के आने जाने के लिए भी छूट प्रदान कर दी गई। इसके बाद एक अन्य आदेश के तहत कंबाइन की कमी को दूर करने एवं हार्वेस्टिंग के कार्य में तेजी लाने के लिए सरकार ने दूसरे प्रदेशों मसलन पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड एवं मध्य प्रदेश से यूपी में आने के लिए कंबाइन हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों को भी छूट प्रदान कर दी। सरकार ने सभी प्रकार के छूट प्रदान करने संबंधी आदेशों में इस बात की विशेष शर्त रखी है सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ सफाई के निर्देशों का पालन जरूर हो।

कोई टिप्पणी नहीं